The Latest | India | [email protected]

8 subscriber(s)


H
22/02/2023 Harsh Manaswi Knowledge Views 104 Comments 1 Analytics English DMCA Add Favorite Copy Link
Facts
AIRPLANE :- 

यारों हवा में उड़ना हम सभी लोगों का सपना होता है .., कुछ लोग तो खुद को हर वक्त हवा में  feel करवाने के लिए अपने आप को अपने पापा की परी या परा कहने लगते है !! 



यारों ये उड़ान इसी तरह जारी रहेगी ! मगर चलो आज हम सब मिलकर हवाई यात्रा का एक feel लेते है ! 

भाई अगर मैं आपसे पूछूं की आपको  long distance वाले filght में ज्यादा मज़ा क्यों आता है , तो मुझे पता है आप सभी का answer यही होगा की Bhai हमे long flight में ज्यादा बादल देखने को मिलता है इसलिए ज्यादा maja aata hai ! 

lekin guys long distance flight में मज़ा आने का reason बादल नहीं , उस हवाई जहाज़ का structutre है ! 

यारों long distance के फ्लाइट्स को परफेक्ट seat gaps ke saath banaya जाता है ताकि आप इकोनॉमी क्लास में भी छोटी flights ke  बिजनेस क्लास वाली फील ले सको ! 

और यारों long flights में airplane curve होने के बजाय ऐसा होता है ताकी हमें खुद का personal space मिल सके , और साथ ही window भी बड़े होते है ताकी हम सबसे important चीज़ बादल को भी हम देख कर एंजॉय कर सके !!

CAR LEFT AND RIGHT :- 

यारों हमारे SOCIETY में सबसे बड़ी प्रोब्लम   में से एक है population growth की समस्या ! और ये population growth की वजह से हमारा डेली ट्रैफिक भी लगातार बढ़ते जा रहा है  , 

यारों हर country me ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अलग अलग रूल्स और रेगुलेशंस होते है जिसे फॉलो अप करना हम सभी के लिए मैंडेटरी हो जाता है ! 

और अगर गलती से भी मिस्टेक होती है तो hume चालान देना पड़ जाता है ! ।।

हमारे इंडिया और कुछ और देशों  में लेफ्ट साइड चलने का रूल है , मगर कई बड़े देशों में राइट साइड चलने का भी रूल रखा गया है ! 

यारों लेफ्ट या राइट किसी फाइट के बाद डिसाइड नही हुआ था बल्कि iske decide hone मे भी बहुत बड़ा एक purpose छिपा हुआ था ;! 

यारों कहा जाता है की रोमन age se ले कर 18 सदी तक घुड़सवार वाला ट्रैफिक था  और वो लेफ्ट साइड चलते थे ताकी वो बाई हाथ से घोड़े की लगाम पकड़ सके ! 

वहीं कुछ दिनों बाद जब ज्यादा जानवरों वाली ट्रैफिक हुई तो उन्हे दाएं साइड comfortable फील हुआ!! 

फिर धीरे धीरे यही चालान कटवाने वाला रूल बन गया !!

                             

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 

N 23.02.2023 Nobody

Good to know




© mutebreak.com | All Rights Reserved