घर खरीदने का बाद जब कपल इसमें शिफ्ट हुआ तो एक दिन नजर बेसमेंट पर पड़ी। इंग्लैंड के सॉमरसेट में एक कपल ने 6 करोड़ का बंगला खरीदा, पर उसे नहीं पता था कि इसके नीचे सालों पुराना एक राज दफ्न है। घर खरीदने का बाद जब कपल इसमें शिफ्ट हुआ तो एक दिन नजर बेसमेंट पर पड़ी। बेसमेंट में छिपा था ये राज - 47 साल के ने जब वाइफ के साथ बेसमेंट को देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं। उनके बेसमेंट में कोल्ड वॉर के दौरान इस्तेमाल किया गया कुछ सामान और मशीनें थीं। बाद में रिचर्ड को पता चला कि ये युद्ध के दौरान बनाया गया बंकर था, जिससे जर्मन हवाई जहाजों पर नजर रखी जाती थी। न्यूक्लियर हमला झेलने की ताकत - इसका आधा हिस्सा जमीन के नीचे कुछ इस तरह डिजाइन किया गया था कि न्यूक्लियर हमला होने की स्थिति में ये सुरक्षित रहे। कहा जाता था कि अगर हमला होता है तो लोग यहां छिपकर अपनी जान बचा सकते थे। 8000 स्क्वेयर फीट के इस बंकर के अंदर एयर फिल्टर सिस्टम बेडरूम्स जनरेटर्स डिकंटेमिनेशन रूम के साथ तीन हफ्ते का खाना रखने की जगह थी।