उलीडीह थाना क्षेत्र के खड़िया बस्ती में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय ननकू लाल के रूप में हुई है, जो फर्नीचर का काम करता था। उसका शव खून से लथपथ खड़िया बस्ती के एक खेत में मिला।
परिजनों के अनुसार, ननकू लाल शुक्रवार को शाम 6 बजे काम से घर लौटा था और इसके बाद घर से निकल गया था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह लोगों ने उन्हें खेत में लाश की सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और ननकू लाल की लाश देखकर उनके होश उड़ गए।
ननकू लाल के भाई राकेश ने बताया कि कुछ युवकों ने ननकू लाल के साथ मारपीट की थी और घर पर पथराव भी किया था। उन्होंने उलीडीह थाना में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि इन्हीं युवकों ने ननकू लाल की हत्या की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ननकू लाल की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
|